भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम पांचवें दिन के दूसरे सेशन में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई।
बिहार मतदाता सूची विवाद: सुप्रीम कोर्ट आज तय कर सकता है सुनवाई की तारीख
इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाश दीप ने 6 विकेट झटके। शुभमन गिल की कप्तान में ये भारत की पहली जीत रही। शुभमन ने इस मैच में 269 और 161 रन बनाए थे। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
58 साल का सूखा खत्म
देखा जाए तो भारत ने पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर टेस्ट जीत हासिल की है। इससे पहले जो उसने इस मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले थे, उसमें से सात में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टेस्ट जुलाई 1967 में खेला था, जिसमें उसे 132 रनों से पराजय का मुंह देखना पड़ा था। अब भारत ने 58 साल का सूखा खत्म किया है। भारत की विदेशी जमीन पर ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत भी रही। इससे पहले 2019 में एंटीगा टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया था।
एजबेस्टन के मैदान पर भारत vs इंग्लैंड
कुल टेस्ट मैच: 9
इंग्लैंड ने जीते: 7
भारत ने जीते: 1
ड्रॉ: 1
बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की थी। मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 587 और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 407 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 180 रनों की बड़ी लीड मिली थी।