इंडिया और श्रीलंका के बीच शुरू हुए टी-20 सीरीज में भारत ने बढ़त बना ली है। गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए मैच में इंडिया ने श्रीलंका को 62 रनों से हराया। श्रीलंका की टीम 137 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ने 199 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने दो विकेट गंवाकर यह स्कोर खड़ा किया था।
ईशान किशन ने नाबाद 89 रन बनाए
टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन ने सबसे अधिक नाबाद 89 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने भी नाबाद 57 रनों की पारी खेली। जबकि गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट झटके। श्रीलंका के लिए चरिथ असालंका ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका की शुरुआत ही खराब रही
श्रीलंका टीम के पथुम निसानका पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा दिए। जनिथ लियंगे ने 11, कमिल मिशारा ने 13, दिनेश चांदीमल-10 रन बनाकर आउट हो गए। चरिथ असालंका एक ओर से खेलते रहे, लेकिन टीम हार गई। इन्होंने नाबाद 53 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें : भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में भारतीय छात्रों के लिए जारी की हेल्पलाइन नंबर