भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे एवं अंतिम टी-20 मैच में 17 रनों से हरा दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला हुआ। इसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 184 रन बनाए। भारत के 5 विकेट गिरे थे। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को इस सीरीज में 3-0 से हराया।
दीपक चाहर ने वेस्टइंडीज को दिया पहला झटका
वेस्टइंडीज को पहला झटका दीपक चाहर ने दिया। दीपक ने उसके दोनों ओपनर्स को क्रमश: 6 और 8 रन पर आउट कर दिया। काइल मेयर्स और शाई होप के विकेट गिरने के बाद निकोलस पूरन ने पारी संभाली। इन्होंने 61 रन बनाए। इनका साथ रोवमैन पॉवेल ने दिया। पॉवेल ने 25 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल का शिकार हर्षल पटेल ने कर लिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर को तुरंत समेट दिया। किरोन पोलार्ड 5 रन, जेसन होल्डर 2 रन, रोस्टन चेस 12 रन पर ही आउट हो गए। इसके बाद निकोलस पूरन ने रोमारियो शेफर्ड के साथ साझेदारी की। शेफर्ड ने 29 रन बनाए। दोनों ने मिलकर टीम के लिए 48 रन जोड़े। इसके बाद शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पूरन कैच आउट हो गए।
भारत से सूर्यकुमार और वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की
वेस्टइंडीज की तरह भारत की भी शुरुआत खराब रही। ओपनर रुतुराज गायकवाड़ चार रन पर आउट हो गए। ईशान किशन 34 रन और श्रेयस अय्यर 25 रनों पर ही आउट हो गए। रोहित शर्मा भी सात रन पर ही सिमट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने पारी संभाली। सूर्यकुमार ने 65 और वेंकटेश ने 35 रनों की पारी खेली। इनकी 93 रनों की साझेदारी से टीम का स्कोर 184 पर पहुंचा। मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार को मिला। इन्होंने 31 गेंदों पर सात छक्के और एक चौके की मदद से कुल 65 रन बनाए।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ के लिए दो खिलाड़ियों को बाहर करने पर पूर्व चयनकर्ता ने उठाया सवाल