नई दिल्ली में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास ‘5 सुनहरी बाग रोड’ पर शुक्रवार को INDI गठबंधन की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गठबंधन के 25 दलों के करीब 50 नेताओं ने भाग लिया। बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और चुनाव आयोग की भूमिका जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
राहुल गांधी ने बैठक के दौरान मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी विभिन्न राज्यों में मतदाता सूची में हेरफेर कर रही है, जिससे एंटी इनकम्बेंसी को प्रबंधन किया जा रहा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया और सभी दलों से सतर्क रहने का आह्वान किया। बैठक में चुनाव आयोग के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाने की रणनीति भी तय की गई।
बिहार को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। तेजस्वी यादव ने बताया कि इंडिया गठबंधन की यात्रा, जो बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) के खिलाफ चलाई जा रही है, उसका समापन 1 सितंबर को होगा। इस अवसर पर सभी बड़े नेता पटना में एकत्र हो सकते हैं। तेजस्वी यादव ने सभी दलों के नेताओं को इसमें शामिल होने का आमंत्रण दिया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बताया कि I.N.D.I.A. गठबंधन की अहम बैठक के बाद मीडिया के समक्ष चुनाव आयोग द्वारा संचालित SIR प्रणाली में हो रही गंभीर गड़बड़ियों और पारदर्शिता की कमी को लेकर बात रखी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग खुद वोट की चोरी कर रहा है, लेकिन बिहार में इनका खेल नहीं चलने देंगे। बिहार की जनता जागरूक है।

बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, डी. राजा, तिरुचि शिवा, टी.आर. बालू, शरद पवार, सुप्रिया सुले, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, उद्धव ठाकरे, रश्मि ठाकरे, आदित्य ठाकरे, कमल हासन, हनुमान बेनीवाल, महबूबा मुफ्ती, मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव शामिल रहे।






















