पटना राजद प्रदेश कार्यालय में इंडी गठबंधन (INDI Alliance) की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में राजद, कांग्रेस, वाम दलों के साथ VIP पार्टी के नेता मौजूद भी मौजूद हैं। बैठक में राजद की तरफ से तेजस्वी यादव, संजय यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई नेता मौजूद हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, मदन मोहन झा, शकील अहमद खां पहुंचे हैं। वाम दल और वीआईपी के नेता भी मौजूद हैं।

बैठक से पहले राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण बैठक अपने सहयोगी दलों के साथ राजद कार्यालय में आयोजित की गई है और इस बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी नेता पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।
महागठबंधन की बैठक से पहले पप्पू यादव कांग्रेस के लिए मांगी इतनी सीटें
वहीं सीट शेयरिंग के पेंच सुलझाने के सवाल पर बोलते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में किसी भी सीट पर कोई पेंच नहीं है। बिहार ने ठाना है तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनना है। इधर VIP के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि मुकेश सहनी बैठक में भाग लेने राजद कार्यालय पहुंच रहे हैं. हमने 60 सीटों की डिमांड पहले ही कर दी थी।