इंडिया गठबंधन एसआईआर को लेकर बिहार में 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा शुरु किया गया था, जिसका समापन आज यानि सोमवार को पटना में होगा। गांधी मैदान से हाईकोर्ट के समीप बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तक समाप्त होने वाले इस मार्च की तैयारी राजद ने पूरे जोर शोर से किया है। पटना जिला इकाई ने इस मार्च को लेकर बड़े स्तर पर पोस्टर-बैनर लगाया गया है। वहीं, वीरचंद पटेल पथ से लेकर गांधी मैदान और पटना हाईकोर्ट तक की सड़क को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है। मार्च में पटना के साथ ही राज्य भर के प्रमुख नेताओं का जुटान होगा।
आज की पदयात्रा में TMC के सांसद यूसुफ पठान, शिवसेना की तरफ से संजय राउत, NCP से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, रेवंत रेड्डी, अशोक गहलोत, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, डी शिव कुमार के साथ-साथ I.N.D.I. गठबंधन के सभी घटक दलों के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। TMC नेता यूसुफ पठान महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने पटना पहुंचे। उन्होंने कहा, “तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मैं और ललितेशपति त्रिपाठी यात्रा में शामिल होने के लिए यहां पर पहुंचे हैं।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में दल के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी भी इस यात्रा में शामिल होंगे। पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के समापन को लेकर पूरी तैयारी है। यात्रा में राजद सहित इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य वोट की चोरी पर लगाम लगाना है। वोटर यात्रा के कारण एनडीए में खलबली मची हुई है। एनडीए असहज महसूस कर रहा है।






















