कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरू (Krishna Allavaru) आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि INDIA गठबंधन बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि हर सीट पर गठबंधन उम्मीदवारों को अपना मानकर कांग्रेस पार्टी काम कर रही है।
जब उनसे पूछा गया कि INDIA गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया, लेकिन संकेत देते हुए कहा,”हमारे मन में सब कुछ फाइनल है। आप लोग जो सोचिए, जो कहिए, उसका कोई मतलब नहीं है। INDIA गठबंधन के अंदर सब कुछ तय हो चुका है और हम उसी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं।”
पटना में आज होगी RJD राज्य परिषद की महत्वपूर्ण बैठक.. नये प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी
इसके अलावा, उन्होंने बिहार की मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोला। कृष्ण अल्लावरू ने आरोप लगाया कि, “बिहार में अफसर-ठेकेदारों की सरकार चल रही है। अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और जनता परेशान है।” उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है और INDIA गठबंधन इसी लक्ष्य के साथ जनता के बीच जा रहा है।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि जहां अधिकारियों का राज है, जहां ठेकेदारों का राज है, उस व्यवस्था को बदला जाए। हम सभी पार्टियां मिलकर बिहार में एक नई और जवाबदेह सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”