दिल्ली: बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “हमें अपनी चिंताओं से अवगत कराना चाहिए। अल्पसंख्यकों की भलाई और सुरक्षा महत्वपूर्ण है। इनमें से कुछ घटनाएं बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की बताई गई हैं। यह बांग्लादेश के लिए अच्छा नहीं है। यह कुछ ऐसा है जिसे हमें निश्चित रूप से बताना चाहिए कि हम इस पर नज़र रख रहे हैं और हम इसके बारे में चिंतित हैं। मुझे लगता है कि विदेश सचिव ने सही काम किया होगा। बता दें बांग्लादेश के दौरे पर गए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद विक्रम मिस्री ने कहा कहा, आज की चर्चाओं ने हम दोनों को (भारत-बांग्लादेश) संबंधों का जायजा लेने का अवसर दिया है। मैं अपने सभी वार्ताकारों के साथ स्पष्ट और रचनात्मक चर्चाओं की सराहना करता हूं। भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध चाहता है। इस मुलाकात के दौरान बांग्लादेश से भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दोनों देशों के बीच रिश्तों में बेहतरी की उम्मीद जताई है। बता दें बांग्लादेश में इस साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही सियासी उथल पुथल चल रही है। अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरें भी लगातार आई हैं, जिस पर भारत ने चिंता जाहिर की है। इस सब घटनाक्रम के बीच विक्रम मिस्री बांग्लादेश के दौरे पर पहुंचे हैं। सोमवार को ही उन्होंने ढाका में अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ भी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की है।
छपरा में गूंजा महाराणा प्रताप का पराक्रम, सारण विकास मंच ने मनाया राष्ट्रगौरव का पर्व
छपरा: ऐतिहासिक चेतना, राष्ट्रगौरव और वीरता की मिसाल महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर सारण विकास मंच द्वारा छपरा में...