चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जितना यादगार रहा, उतना ही हैरान करने वाला भी। मुकाबले की पहली घटना ने ही भारतीय फैन्स को चौंका दिया, जब न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यह सुनकर भले ही क्रिकेट प्रेमियों को ज्यादा आश्चर्य न हुआ हो, लेकिन यह टॉस हारते ही भारतीय टीम ने एक ऐसा अनचाहा विश्व रिकॉर्ड बना दिया, जिसे शायद कोई टीम कभी अपने नाम नहीं देखना चाहेगी— वनडे क्रिकेट में लगातार 15 मैचों में टॉस हारने का विश्व रिकॉर्ड!
टॉस हारने की ‘अशुभ’ श्रृंखला: विश्व कप 2023 से लगातार निराशा
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टॉस एक ‘बुरे सपने’ की तरह बन चुका है। यह सिलसिला 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल से शुरू हुआ था, जब भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में टॉस हार गया था। इसके बाद जैसे टॉस हारने का ग्रहण भारतीय टीम पर लग गया।
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2023 में खेली गई वनडे सीरीज में केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने तीनों मैचों में टॉस गंवा दिया।
- 2024 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भारत को टॉस में जीत नसीब नहीं हुई।
- इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी टीम तीनों मुकाबलों में टॉस हार गई।
- और अब, चैंपियंस ट्रॉफी के सभी पांचों मुकाबलों में टॉस की बाजी विरोधी टीम के हाथ लगी।
रोहित शर्मा बने ‘टॉस किंग’… हारने में!
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का यह आंकड़ा और भी चौंकाने वाला है। वह लगातार 12 वनडे मुकाबलों में टॉस हारने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा की बराबरी कर ली, जिन्होंने 1998 से 1999 के बीच लगातार 12 बार टॉस गंवाया था।
इस सूची में दूसरे स्थान पर नीदरलैंड के पूर्व कप्तान पीटर बोरेन हैं, जिन्होंने लगातार 11 मुकाबलों में टॉस हारा था। लेकिन अब रोहित शर्मा ने लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, और अगर भारत का अगला टॉस भी हार जाता है, तो वह इस सूची में अकेले शीर्ष पर होंगे!