टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पहली भारत के खिलाफ खेल रही अमेरिकी टीम ने जबरदस्त टक्कर दी। अमेरिकी गेंदबाज एवं भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर ने पहले विराट कोहली, फिर कप्तान रोहित शर्मा और उसके बाद ऋषभ पंत को भी पवेलियन भेज दिया। मुंबई निवासी इस गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को पसीने छोड़ दिए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली और भारत को जीत दिलाई। सूर्यकुमार ने नाबाद 50 रन बनाए। सूर्या ने पंत के साथ 29 और शिवम दुबे के साथ नाबाद 67 रनों की पार्टनरशिप की। दुबे ने 35 गेंदों पर 31 रन बनाए। इस दौरान एक चौका और एक छक्का भी लगाया।
कोहली 0 और रोहित 3 रन ही बना सके
अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर खेलकर 110 रन बनाए थे। भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरुआत में खराब रही। विराट कोहली बिना खाता खोले सौरभ के शिकार हो गए। कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 3 रन बना पाए। टीम को इस संकट से पंत और फिर सूर्यकुमार ने निकाला।
अर्शदीप ने लिए चार विकेट
भारतीय टीम के लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने पहली गेंद पर शायन जहांगीर को LBW आउट, फिर आखिरी गेंद पर एंडरसन गॉस को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच लपकवाया। अर्शदीप ने 15वें ओवर में सेट बैटर नीतीश कुमार (27 रन) और 18वें ओवर में हरमीत सिंह (10 रन) को पवेलियन भेजकर अमेरिका के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद को खत्म किया।