भारत की लोकतांत्रिक मजबूती और चुनावी नवाचार को अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (CEC Gyanesh Kumar) वर्ष 2026 के लिए International Institute for Democracy and Electoral Assistance (International IDEA) के अध्यक्ष बनेंगे। 3 दिसंबर 2025 को स्टॉकहोम में आयोजित सदस्य देशों की बैठक में वे औपचारिक रूप से यह पदभार ग्रहण करेंगे। यह नियुक्ति न केवल भारत के चुनाव आयोग की विश्वसनीयता और दक्षता का प्रमाण है, बल्कि वैश्विक स्तर पर चुनाव प्रबंधन में भारत की बढ़ती भूमिका को भी रेखांकित करती है।

1995 में स्थापित International IDEA आज 35 सदस्य देशों और अमेरिका व जापान जैसे पर्यवेक्षकों के साथ विश्वभर में लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का काम करता है। संस्था का उद्देश्य ऐसे लोकतांत्रिक मॉडल तैयार करना है जो समावेशी, स्थायी और जवाबदेह हों। भारत इस संस्था का संस्थापक सदस्य रहा है और लगातार शासन-सुधार, चुनावी नवाचार और लोकतांत्रिक संवाद को समृद्ध करने में योगदान देता आया है।
सवर्ण राजनीति की घर वापसी.. बिहार चुनाव 2025 ने 35 साल पुराने ‘मंडल युग’ का समीकरण बदल डाला
अध्यक्ष के रूप में ज्ञानेश कुमार वर्ष 2026 के दौरान परिषद की सभी वैश्विक बैठकों का नेतृत्व करेंगे। भारत की चुनावी प्रक्रियाओं की पारदर्शिता, तकनीकी दक्षता और लगभग एक अरब मतदाताओं वाले लोकतंत्र के प्रबंधन का अनुभव अब पूरी दुनिया के साथ साझा किया जाएगा। यह पदभार भारत को वैश्विक चुनावी सुधारों के केंद्र में स्थापित करता है और यह साबित करता है कि भारतीय चुनाव आयोग दुनिया के सबसे विश्वसनीय और नवोन्मेषी Election Management Bodies में से एक है।
भारत के India International Institute of Democracy and Election Management (IIIDEM) और International IDEA के बीच संयुक्त कार्यक्रम, प्रशिक्षण, अनुसंधान और कार्यशालाएं अब और अधिक प्रभावी होंगी। दोनों संस्थान मिलकर चुनावी हिंसा, फेक न्यूज, डिजिटल गलत सूचना और वोटर ट्रस्ट में कमी जैसी वैश्विक चुनौतियों का समाधान तैयार करने पर कार्य करेंगे। अब तक IIIDEM 142 देशों के 3169 से अधिक चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षित कर चुका है और 28 देशों के साथ औपचारिक समझौते कर चुका है — जो भारत को चुनावी क्षमता निर्माण का वैश्विक केंद्र बनाता है।






















