भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में होने वाला मैच सबसे बड़ी राइवलरी के तौर पर देखा जाता है। भारत अब तक एकतरफा जीत दर्ज करता आया है, लेकिन इन दोनों देशों के बीच के मैच का रोमांच हर बार नया रिकॉर्ड बनाता है। इस बार दर्शकों के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना है। दरअसल, खचाखच भरे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जितने दर्शक पहुंचे, उससे 250 गुना अधिक दर्शकों ने OTT पर मैच को लाइव देखा।
डिज्नी हॉटस्टार के पास टेलीकास्ट राइट्स
वर्ल्ड कप के मैच डिज्नी हॉटस्टार पर सीधे टेलीकास्ट हो रहे हैं। इस बीच भारत पाक मैच को डिज्नी हॉटस्टार पर 3.5 करोड़ से अधिक लोगों ने लाइव देखा। जबकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी खचाखच भरा हुआ रहा। वहां 1.30 लाख लोगों ने लाइव मैच का आनंद उठाया।

OTT पर टूटा लाइव मैच का रिकॉर्ड
भारत-पाक मैच वैसे सबसे अधिक देखा जाने वाला मैच है, यह एक बार फिर साबित हुआ है। दरअसल, भारत-पाक का वर्ल्ड कप के दौरान मैच 3.5 करोड़ दर्शकों ने ओटीटी पर देखा। जबकि इससे पहले एशिया कप में भारत-पाक मैच 2.8 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था। वहीं टी20 में सबसे अधिक व्यूअरशिप का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 2023 का IPL फाइनल के नाम है। उस मैच को 3.2 करोड़ दर्शकों ने देखा था।