गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत के जांबाज सैनिकों द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों पर हमले किए जाने पर भारत के सेना को धन्यवाद देते हैं, जो संयम से काम ले रही है। भारत की तरफ से रिहायशी इलाकों पर कोई प्रहार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान से युद्ध का अंतिम वक्त आ गया है। हर बार पाकिस्तान कायराना हरकत करता है। सबसे पहले उसी ने शुरू किया ये कायराना हरकत अंत अब हम करेंगे।
India Pakistan Tension : CM नीतीश ने पूर्णिया में की बड़ी बैठक.. अधिकारियों को दिए निर्देश
अब मान लीजिए की कोई तीर्थ स्थान पर या पर्यटन स्थान पर घूमने फिरने जाते है। जिस तरह से चार दिन कि ब्याही औरत के पति को मार दिया और कहा मोदी से कह देना। पूरे भारत के लोगों का कहना है कि इसका बदला लिया जाए। हम लोग की जो सेना है और प्रधानमंत्री हैं, वह अभी भी संयम से काम कर रहे हैं। अभी भी जो रिहायशी इलाका है उस पर भारत की तरफ से कोई प्रहार नहीं हुआ है। जो भी प्रहार हुआ है वह आतंकवादी अड्डा पर हुआ है। यह भारत नहीं पूरे विश्व को समझा कर कहा जा रहा है कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं। जब आप ऐसा कर रहे हैं तो हम कितना बर्दाश्त करेंगे, बर्दाश्त करने की भी एक क्षमता होती है।
विदेश मंत्रालय और सेना की PC..पाकिस्तान की मिसाइल से एयरबेस उड़ाने की कोशिश भारतीय सेना ने की नाकाम
इसके बावजूद भी हम भारत के सेना को धन्यवाद देते हैं कि वह अपना संयम से काम कर रही है। लेकिन अभी जो स्थिति है उस स्थिति में हम यह समझते हैं कि उनको अभी ही सबक सिखा देना चाहिए। भारत के जितने भी विरोधी दल हैं वह भी साथ हैं और भारत का बच्चा-बच्चा साथ है और अब नहीं समझेगा पाकिस्तान अब अंतिम रूप देने का मौका आ गया है। और पाकिस्तान को दुनिया के नक़्शे से मिटाने का समय आ गया है।