भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब निर्णायक अंदाज में देते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है और उसकी सेना ने बौखलाहट में नियंत्रण रेखा (LoC) पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी है। इस हमले में भारत के तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने बीते 12 दिनों से LoC पर लगातार उकसावे की कार्रवाई की है। बीती रात 5-6 मई को पाकिस्तानी चौकियों से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी और जम्मू जिलों में कई स्थानों पर बिना किसी चेतावनी के गोलीबारी की गई।
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि “पाकिस्तानी गोलीबारी में तीन नागरिकों की मौत हुई है। हमारी सेना ने संयमित लेकिन सटीक जवाबी कार्रवाई की है। हम नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।”
हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में हुए नुकसान के बाद, भारत सरकार ने निर्णायक कार्रवाई का संकल्प लिया था। इसके बाद शुरू हुआ “ऑपरेशन सिंदूर”, जिसके जरिए आतंक के खिलाफ सीधा वार किया गया। इस कार्रवाई में आतंकी लॉन्च पैड, गोला-बारूद डिपो और कम्युनिकेशन बेस को निशाना बनाया गया।