एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 की शुरुआत शुक्रवार को एक ऐसे मैच से हुई जिसने टूर्नामेंट का तापमान पहले ही दिन बढ़ा दिया। दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम ने न सिर्फ मेजबान यूएई अंडर-19 को दबाव में डाला, बल्कि युवा वनडे क्रिकेट में 400+ स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर एक नई मिसाल कायम कर दी। मैच का केंद्रबिंदु रहे युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi), जिनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने भारतीय पारी को रफ्तार दी और विरोधी गेंदबाजों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने भले ही कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में जल्दी विकेट गंवा दिया, लेकिन उसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने मैदान पर ऐसा तूफान बरपाया जिसने पूरे मैच का रुख बदल दिया। वैभव ने 180 की धुआंधार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 95 गेंदों पर 171 रन जड़ दिए, जिसमें 9 चौके और 14 शानदार छक्के शामिल थे। दोहरे शतक से चूकने का मलाल जरूर रहेगा, लेकिन उनकी पारी ने टीम इंडिया को एक विशाल स्कोर की नींव दे दी।
भारतीय बल्लेबाजी सिर्फ वैभव तक सीमित नहीं रही। एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने 69-69 रन जोड़कर बीच के ओवरों में टीम को मजबूती दी। वहीं, वेदांत त्रिवेदी ने 38, कनिष्क चौहान ने 28, अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 32 और खिलान पटेल ने नाबाद 5 रन का योगदान दिया। पूरी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 433 रन का स्कोर खड़ा कर यूथ वनडे इतिहास में तीसरी बार 400 का आंकड़ा पार किया।
यह उपलब्धि भारत के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड जोड़ती है—दुनिया में सबसे ज्यादा 400+ यूथ वनडे स्कोर बनाने वाली टीम। इससे पहले भारत ने 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 425/3 और 2022 में युगांडा के खिलाफ 405/5 रन बनाए थे। भले ही सर्वाधिक यूथ वनडे स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने 2002 में केन्या के खिलाफ 480/6 रन बनाए थे, लेकिन 400+ का तीन बार आंकड़ा पार कर भारत ने अपनी बल्लेबाज़ी ताकत का दमदार परिचय फिर से दिया है।
















