दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया है। मोहम्मद शमी के ओवर पूरे हुए। उन्होंने आज 3 विकेट झटके हैं। 10 ओवर में उन्होंने 48 रन खर्चे हैं। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.3 ओवर में 264 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत को मैच जीतने के लिए 265 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 73 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। भारत के लिए सर्वाधिक 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए।
दिल्ली HC: जामिया कैंपस में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के निलंबन पर रोक, जानें
बता दें, स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया दो बदलाव के साथ उतरी है, जबकि टीम इंडिया ने कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा