भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड (India vs England) महिला टीम के साथ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मुकाबले में जीत मिली है। पांच मैचों की इस सीरीज में भारत ने चौथे टी20 में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। यह उपलब्धि 2006 के बाद पहली बार हासिल हुई, जब भारत ने इंग्लिश धरती पर टी20 सीरीज जीती।
5 देशों की यात्रा से स्वदेश लौटे पीएम मोदी.. वैश्विक कूटनीति और संबंध हुए मजबूत
चौथे टी20 में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126/7 रन बनाए, जिसे भारत ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राधा यादव ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने बल्लेबाजी में शानदार शुरुआत दी, जबकि स्पिन गेंदबाजों राधा यादव और एन श्री चरणी ने 8 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को सीमित किया।
RJD कन्हैया कुमार से बहुत डरती है.. प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
राधा यादव को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार मिला। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड की पारी को 126/7 पर रोका गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत के बाद कहा कि टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के अनुभव ने आत्मविश्वास बढ़ाया। सीरीज का अंतिम मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा, जो अब औपचारिकता मात्र है।