टेक महिंद्रा में काम करने वाले गुजरात के एक इंजीनियर अमित गुप्ता को कतर में हिरासत में ले लिया गया है।अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि अमित गुप्ता पर आरोप क्या हैं और उन्हें किस अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है। भारतीय दूतावास ने कहा है कि वे अमित के परिवार से संपर्क बनाए रखेंगे। गुप्ता के परिवार ने इस मामले में दखल देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है।
परिवार का कहना है कि अमित गुप्ता को डेटा चोरी के मामले में फंसाया गया है। वह निर्दोष हैं। अमित गुप्ता की मां पुष्पा ने कतर जाकर भारतीय दूतावास में भी संपर्क किया। राजदूत ने भी उन्हें सांत्वना दी है। वहीं इस मामले में अब तक कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। पिछले 10 साल से अमित गुप्ता कतर में टेक महिंद्रा के लिए काम कर रहे थे।