डीजल के दाम में लगातार हो रहे इजाफा का असर अब रेल यात्रियों पर भी पड़ेगा। बहुत जल्द रेलवे कई ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी कर सकते हैं। किराए में 50 रुपए तक वृद्धि की संभावना है।
डीजल इंजन के ट्रेनों का बढ़ेगा किराया
रेल सूत्रों के मुताबिक डीजल इंजन के ट्रेनों का किराया 15 अप्रैल से ही बढ़ सकता है। किराए में 10 रुपए से 50 रुपए तक इजाफा किया जाएगा। यह लंबी दूरी की ट्रेनों पर लागू होगा। यह अतिरिक्त किराया वैसे ट्रेनों पर लागू होगा, जो डीजल इंजन की मदद से अपना आधा से ज्यादा सफल पूरा करते हैं। अब लोगों को रेलवे की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। फिलहाल रेलवे ऐसे ट्रेनों की सूची तैयार कर रहा है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन के किराए में मिलने वाली छूट भी बंद कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : Sri Lanka: श्रीलंका में हटा आपातकाल, राष्ट्रपति ने की घोषणा, प्रदर्शन जारी