मंगलवार को बड़ा विमान हादसा टला। बताया जा रहा है कि मंगलवार को गोवा एअरपोर्ट पर विमान जैसे ही रनवे की ओर बढ़ी अचानक ही इंडिगो की फ्लाइट के दाहिने इंजन में खराबी आ गई। जिसकी वजह से विमान को कैंसल कर दिया गया। यह विमान गोवा से मुंबई जाने वाली थी। विमान में यात्री भी सवार थे, जिसे नौसेना की रेस्क्यू टीम की मदद से फ्लाइट से उतरा गया। इस बात की जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर ने दी।
Ritesh Pandey joins Jansuraj: पूर्व ADG जय प्रकाश सिंह और भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय जनसुराज में शामिल..
Ritesh Pandey joins Jansuraj: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान को और समर्थन मिला है।...