मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। अपराधियों ने खुलेआम गोलियों की बौछार कर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली। साहेबगंज थाना क्षेत्र के अस्पताल के पास स्थित एक यूट्यूबर के घर पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस हमले के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इलाका
आज सुबह, जैसे ही लोग अपने रोजमर्रा के काम में जुटे थे, अचानक गोलियों की आवाज़ ने पूरे साहेबगंज को दहला दिया। मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने यूट्यूबर सैफुल के घर को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। यह हमला इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला, और अपराधी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से बरामद किए खोखे, जांच में जुटी टीम
घटना की सूचना मिलते ही साहेबगंज थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन भी मौके पर पहुंचे और जांच में शामिल हुए। पुलिस को घटनास्थल से करीब आधा दर्जन खोखे बरामद हुए हैं, जिससे साफ है कि हमलावरों ने पूरी तैयारी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था।
यूट्यूबर को क्यों बनाया गया निशाना? कई सवाल खड़े
पुलिस इस हमले को लेकर कई एंगल से जांच कर रही है। बड़ा सवाल यह है कि यूट्यूबर सैफुल को टारगेट क्यों किया गया? क्या यह किसी पुरानी रंजिश का नतीजा था या फिर किसी बड़े अपराधी गैंग की धमकी? फिलहाल, पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।