ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा की दृष्टि से हाई अलर्ट जारी है। इसी बीच सोमवार को फाइटर जेट जैसी उड़ान की चर्चा ने सीमावर्ती इलाकों में उत्सुकता और चिंता दोनों बढ़ा दीं। हालांकि, सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 56वीं बटालियन ने भारतीय सीमा में किसी भी प्रकार की फाइटर जेट उड़ान की स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं की है।
नेपाल की खबरों के अनुसार, हरिहरपुर, ढल्केबर और महेन्द्रनगर जैसे क्षेत्रों में नेपाली सेना का नियमित सैन्य अभ्यास चल रहा है। इसमें फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा रहा है।
धनुषा जिला पुलिस कार्यालय के सूचना अधिकारी संजीव यादव ने कहा कि यह सामान्य ट्रेनिंग है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं नेपाली सेना के प्रवक्ता गौरव कुमार केसी ने भी इस बात की पुष्टि की, लेकिन सुरक्षा कारणों से अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।
सोशल मीडिया पर अफवाह बनाम हकीकत
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो और अफवाहें वायरल हो रही हैं, जिसमें लड़ाकू विमान को भारत की सीमा के पास उड़ते हुए दिखाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह संभवतः नेपाल की घरेलू फ्लाइट्स का रूट डेविएशन है, जो खराब मौसम के कारण हुआ। विशेषकर विराटनगर एयरपोर्ट, जो अररिया (बिहार) से बहुत नजदीक है, वहां से गुजरने वाले विमानों की हमेशा सुरक्षा एजेंसियों द्वारा निगरानी की जाती है।