बिहार को उधोग क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए और स्टार्टअप्स के अवसर प्रदान करने के लिए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) लगातार कार्यशील है। हल में ही स्टार्टअप कॉन्क्लेव में राज्य के युवा उद्यमियों का उत्साह बढ़ाने के बाद उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां स्टार्टअप्स इकोसिस्टम में हिस्सा लेने की चाह रखने वाले युवा उद्यमियों को ‘जीरो लैब’ नामक ‘बिजनेस आईडिएशन लैब’ का बड़ा उपहार दिया है।
उद्योग मंत्री ने की बड़ी घोषणाएं
बता दें कि गुरुवार को पटना में पूर्वी गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के सबसे निचली मंजिल (Ground Floor) पर उद्योग मंत्री द्वारा जीरो लैब का शुभारंभ किया गया। साथ ही इस मौके पर बिहार में स्टार्टअप्स से जुड़े दो बड़ी घोषणाएं की गई। उद्योग मंत्री ने कहा कि पटना के फ्रेजर रोड पर बना बिहार स्टेट फाइनेंस कॉर्पोरेशन के भवन को स्टार्ट अप टॉवर के रुप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बिहार में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा भवन को जल्द ही छोटे, मंझौले और बड़े उद्योगों के लिए इन्वेस्टमेंट हब के रुप में बनाया जाएगा।
जीरों लैब का शुभारंभ
वहीं जीरो लैब के बारे में जानकारी देते हुए उद्योगमंत्री ने कहा कि आईआईटी पटना और बियाडा की ओर से बिहार के युवाओं को यह तोहफा दिया रहा है। जीरो लैब में मिलने वाली सुविधाओं से युवाओं को बहुत फ़ायदा होगा। उन्हें स्टार्टअप्स के लिए बिजनेस आईडिया को सफल बिजनेस आईडिया में बदलना हो, राज्य सरकार की स्टार्टअप पॉलिसी के तहत दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानना हो या बिहार या देश के अन्य हिस्सों में सफल स्टार्टअप्स चला रहे उद्यमियों से मार्गदर्शन दिलाने का काम हो, यह सब कुछ जीरो लैब के जरिए संभव हो सकेगा।
युवाओं को मिला तोहफा
बता दें कि सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो चाहते हैं कि बिहार के युवा उद्योग क्षेत्र में, स्टार्टअप्स में तेजी से आगे बढ़ें। जिसके लिए सरकार उनकी हर छोटी छोटी समस्याओं को कम करने में लगे हुए है। उन्होंने बताया कि बिहार की स्टार्टअप पॉलिसी के अनुसार स्टार्टअप के अच्छे सुझावों पर युवाओं को आर्थिक रूप से मदद की जाती है। साथ ही आर्थिक मदद के अलावा आईआईटी जैसे संस्थान से मार्गदर्शन दिया जाता ताकि युवा अपने सुझाव को सफल उद्योग में बदल सकें।