मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट (6/70) लिए, जिसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रनों पर समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ (184) और हैरी ब्रूक (158) ने 303 रनों की साझेदारी की, लेकिन नई गेंद के साथ सिराज और आकाश दीप (4/88) ने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 20 रनों में चटका दिए। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसके चलते उसे 180 रनों की बढ़त हासिल हुई। दिन के अंत तक भारत ने दूसरी पारी में 64/1 रन बनाए, और कुल बढ़त 244 रनों की हो गई, जिसमें केएल राहुल (28) और करुण नायर (7*) क्रीज पर थे।
India Vs England : गिल ने लगाया दोहरा शतक.. गवास्कर, सचिन, कोहली सबका रिकॉर्ड तोड़ा
मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन में इंग्लैंड की कमर तोड़कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही वह 32 साल बाद 6 विकेट हॉल अपने नाम करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद सिराज इंग्लैंड की सरजमीं पर अमर सिंह, चेतन शर्मा, ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार के बाद पांच विकेट हॉल लेने वाले 5वें भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। इसके साथ ही 1993 के बाद पहली बार एजबेस्टन में 6 विकेट हॉल करने वाले मेहमान गेंदबाज भी बने हैं। सिराज के करियर का ये चौथा पांच विकेट हॉल है और 2024 में केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6-15 के बाद ये उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
‘कैप्टन कूल’ ही नहीं, ‘हिटमैन’ और ‘मास्टर ब्लास्टर’ का भी हो चुका है ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन
जसप्रीत बुमराह के साथ टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 32 पारियों में 59 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 32.4 का रहा है। जबकि जसप्रीत बुमराह के बगैर गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 13 टेस्ट इनिंग्स में ही 30 विकेट चटका दिए हैं। इस दौरान मोहम्मद सिराज का बॉलिंग एवरेज केवल 23.3 का रहा है। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने भारतीय गेंदबाजी अटैक को पूरी ताकत के साथ लीड किया है।