लातेहार: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने लातेहार जिले के मनिका के हाई स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। बिस्वा सरमा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिकृष्णा सिंह के लिए जनता से वोट की अपील की। उन्होने प्रदेश की गंठबंधन सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि झामुमो और कांग्रेस की सरकार घुसपैठियों की सरकार है। ये सरकार वादाखिलाफी करने वाली धोखेबाज सरकार है। इनको सिर्फ एक विशेष समुदाय और घुसपैठियों के वोट चाहिए। संथाल परगना में पहले हिंदूओं की जनसंख्या 91 प्रतिशत थी और मुस्लिमों की संख्या 9 प्रतिशत। लेकिन आज हमारे हिंदू और आदिवासी की जनसंख्या घटकर 67 प्रतिशत रह गई है। आज संथाल परगना में मुस्लिमों की जनसंख्या 33 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो हमारे मुस्लिम नहीं बल्कि घुसपैठिए है। आज बांग्लादेशी लोग झारखंड पर कब्जा करके बैठे हुए है।
झामुमो और कांग्रेस इन घुसपैठियों को नहीं रोकना चाहते, क्योंकि उनको सिर्फ वोट बैंक चाहिए। लेकिन भारतीय जनता पार्टी वादा करती है कि सरकार बनते ही झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त कर दिया जाएगा। बिस्वा सरमा ने कहा कि सरकार बनते ही कानून के माध्यम से लात मारकर घुसपैठियों को भगाया जाएगा।
झारखंड में अवैध तरीके से घुसपैठिए आते है और आदिवासी बहनों से शादी का नाटक करके जमीन पर कब्जा कर लेते हैं। ये घुसपैठिए आदिवासी अस्मिता को ध्वस्त करने का काम कर रहे हैं। भाजपा की सरकार बनते ही आदिवासियों से शादी करने वालों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा। भाजपा सरकार बनते ही बालू माफियाओं का राज खत्म कर दिया जाएगा। प्रदेश के लोगों को बालू मुफ्त में दिया जाएगा।
सरकार बनने से पहले हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन की कसम खाकर कहा था कि, मैं प्रदेश के 5 लाख युवाओं को नौकरी दूंगा। हेमंत ने वादा किया था कि, जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक भत्ता देने का करेंगे। लेकिन हेंमत सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है। आज प्रदेश में न युवाओं को नौकरी है, न भत्ता मिल रहा है, लेकिन हेमंत और कल्पना एक दूसरे की तारीफ करते रहते हैं। बिस्वा सरमा ने तंज कसते हुए कहा कि कल्पना और हेमंत सोरेन एक दूजे के साथ फिल्मी शूटिंग करते रहते है, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया है। भाजपा की सरकार बनते ही पेपर लीक कराने वाले लोगों को जेल भेज दिया जाएगा।
हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले वादा किया था, कि माताओं को 2000 रुपए महीना खर्चा देंगे, लेकिन उसको पूरा नहीं किया। एक बार फिर से अब चुनाव को देखते हुए मैया सम्मान योजना लाए, अब बुजुर्गों की पेंशन बंद करके बहनों को एक हजार दे रहे हैं। प्रदेश की जनता अब इनको पहचान चुकी है, ये सरकार किसी काम की नहीं है। भाजपा की सरकार बनते ही बुजुर्गों को 3 हजार रुपए महीना पेंशन देने का काम करेंगे। गोगो दीदी योजना के माध्यम से माताओं-बहनों को 2100 रुपए महीना देने का काम करेंगे। हमने असम में सरकार बनते ही पहले महीने से 1250 रुपए देने शुरु कर दिए थे।
बिस्वा ने हेमंत सरकार से सवाल करते हुए कहा कि, मैया सम्मान के नाम पर नाटक क्यों कर रही हा सरकार। अगर माताओं का सम्मान करना है तो, उनके बेटे-बेटी को नौकरी दीजिए। उन्होने हरियाणा बीजेपी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले जो नौकरी देने का वादा किया था, उसको सरकार बनते ही पूरा करने का काम किया है। झारखंड में सरकार बनते ही पहली साल 1.50 लाख बोरजगार युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे। पांच साल के कार्यकाल में 2 लाख 87 हजार नौकरी देंगे। बिस्वा सरमा ने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।