स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारियां हो गई है। रविवार को फाईनल रिहर्सल किया गया। इस दौरान पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने परेड की सलामी ली, बता दे की इस बार 16 टुकड़ियां परेड में शामिल होगी, और 13 झाकियां अपनी प्रस्तुति देंगी। इस बार गांधी मैदान में लोगों के बैठने के लिए वाटरप्रूफ शेड बनाया गया है ताकि बारिश में परेशानी ना हो। वही इस बार एएसपी दीक्षा पूरे परेड को लीड करेंगी। पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि ने बताया की पूरी तैयारी कर ली गई है, दर्शकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।
वही आरजेडी एमएलसी सुनिल सिंह को गलत निमंत्रण देने के सवाल पर कुमार रवि ने कहा त्रुटि पता चलते ही डीएम पटना से बात हुई और तुरंत ठीक करवाया गया,किसी की भावना को आहत पहुंचाने का कोई उद्देश्य नहीं था। वही एएसपी दीक्षा ने बताया की परेड के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी रिजल्ट 15 अगस्त को देखने को मिलेगा ।
कर्मियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करना अधिकारियों पर पड़ेगा भारी, बिहार सरकार ने जारी किया फरमान
परेड की संरचना निम्न प्रकार है-
1. सी.आर.पी.एफ.
2. एस.एस.बी.
3. एस.टी.एफ.
4. बी.सैप (पुरूष)
5. बी. सैप (महिला)
6. जिला सशस्त्र बल (पुरूष)
7. जिला सशस्त्र बल (महिला)
8. होमगार्ड शहरी
9. होमगार्ड ग्रामीण
10. एन.सी.सी (आर्मी)-ब्यॉज
11. एन.सी.सी. (आर्मी)-गर्ल्स
12. एन.सी.सी. (नेवी)
13. स्काउटस एण्ड गाईड (ब्यॉज)
14. स्काउटस एण्ड गाईड (गर्ल्स)
15. स्वान दस्ता
16. फायर ब्रिगेड
झांकी की संरचना
(1) पर्यटन निदेशालय- अमवामन झील तथा वाटर स्पोर्ट्स
(2) महिला एवं बाल विकास निगम- वन स्टॉप सेंटर (OSC)
(3) मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- नशामुक्ति
(4) कृषि निदेशालय- कृषि रोड मैप
(5) उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान- बिहार में निवेश (Invest in Bihar)
(6) जीविका-जीविका दीदियों द्वारा संचालित सामुदायिक पुस्तकालय-सह-कैरियर विकास केन्द्र
(7) सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग- बिहार के शैल चित्र एवं शैलाश्रय
(8) बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्- चहक: तकनीक, गुणवत्ता और मनोरंजन का समागम
(9) पशुपालन सूचना एवं प्रसार कार्यालय, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (पशुपालन)- वन हेल्थ, वन वर्ल्ड
(10) नगर विकास एवं आवास विभाग- स्वच्छांगिनी
(11) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग- बाघों का संरक्षण
(12) सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग- राजकीय मलमास मेला
(13) पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग- मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बिहार