दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दिल्ली के शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया। ईडी का सामना करने से बचने के लिए अरविंद केजरीवाल ने खूब कोशिश की। लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इस बीच बड़ा सवाल यह है कि अब दिल्ली की सरकार कौन चलाएगा। उम्मीद थी कि गिरफ्तार होने से पहले केजरीवाल इस्तीफा देंगे। इसके बाद केजरीवाल के पास दो मॉडल थे, जिसमें पहला मॉडल लालू यादव का था और दूसरा हेमंत सोरेन का। लेकिन अलग राजनीति का वादा सत्ता में आए केजरीवाल ने अलग ही नजीर पेश की है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हुए गिरफ्तार
केजरीवाल की पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। गुरुवार को भले ही केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा। लेकिन गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल की टीम ने ऐलान कर दिया है कि सरकार अरविंद केजरीवाल चलाएंगे और वो भी जेल से। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने स्पष्ट कर दिया है कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे।
लालू ने पत्नी को बना दिया था सीएम
घोटाला और नेता भारत में पहली बार एक साथ नहीं हुए हैं। इससे पहले बिहार में चारा घोटाला मामले में जब तत्कालीन सीएम लालू यादव को जेल जाने की नौबत आई तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया। हालांकि इसके बाद जिस तरह लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बनाया, वो अलग ही चर्चा का विषय बना। लेकिन माना गया कि सरकार और पार्टी पर कंट्रोल रखने के लिए लालू ने अपनी पत्नी को सीएम बनवाया। केजरीवाल यह भी कर सकते थे, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ।
हेमंत मॉडल को भी केजरीवाल ने ठुकराया
हाल ही में झारखंड में जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन जेल गए। हेमंत सोरेन भी ईडी की जांच के बाद ही जेल गए। जेल जाने से पहले हेमंत सोरेन ने लालू यादव की तर्ज पर इस्तीफा दे दिया। लेकिन लालू की तरह अपनी पत्नी को सीएम नहीं बनवाया। हेमंत सोरेन ने अपनी पार्टी के पुराने और वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन को सीएम बनवाया। यह काम भी केजरीवाल कर सकते थे। ऐसी स्थिति में आतिशी के सीएम बनने की उम्मीद थी। क्योंकि संजय सिंह और मनीष सिसोदिया पहले ही जेल में हैं। लेकिन केजरीवाल ने यह भी नहीं किया।
आपको बता दें कि सीएम रहते हुए जिन नेताओं पर गिरफ्तारी की नौबत आई है कि उनमें केजरीवाल से पहले लालू यादव और हेमंत सोरेन के अलावा जय ललिता और बीएस येदियुरप्पा भी शामिल हैं। इन सभी ने गिरफ्तारी तय होने पर इस्तीफा दिया। लेकिन केजरीवाल ऐसा नहीं कर रहे।