आजादी का 75वां साल है। हर देशवासी इस खास साल को लेकर उत्साहित है। यह जोश बॉलीवुड में भी है। दर्जनों ऐसी फिल्में यहां बनी हैं, जिनमें देश की आजादी के वाकये दिखाए गए हैं। तो कई ऐसी फिल्में भी बनी हैं जिनमें देश में हुई घटनाओं का जिक्र हुआ है। पर्दे पर देशभक्ति से ओतप्रोत दिखने वाले कलाकारों में कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने फंटलाइन पर रहकर देश की सेवा की है। कुछ आर्मी में रहे तो किसी ने एयरफोर्स के लिए काम किया है। हम इस खबर में ऐसे ही चुनिंदा सितारों के बारे में आपको बताएंगे।
गूफी पेंटल
महाभारत धारावाहिक में शकुनि का किरदार आज भी इसे देखने वाले लोगों के जेहन में ताजा है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस किरदार को निभाने वाले गूफी पेंटल भारतीय सेना में भी रह चुके हैं। स्टूडेंट लाइफ के दौरान ही 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान कॉलेज में चल रही सेना की भर्ती के दौरान उन्होंने ज्वाइन किया था।
आनंद बक्शी
बॉलीवुड के बेहतरीन गीतकारों में से एक हैं आनंद बख्शी। 3000 से ज्यादा गाने उन्होंने लिखे हैं। आजादी के पहले उनका परिवार पाकिस्तान में था, जो विभाजन के बाद भारत आया। बख्शी भारतीय सेना में शामिल हुए थे। 1956 तक सेना का हिस्सा रहे थे आनंद बख्शी।
विक्रमजीत कंवरपाल
भारतीय सेना के मेजर बनने के बाद रिटायर हुए विक्रमजीत कंवरपाल ने अपने अभिनय कॅरियर को भी शानदार मुकाम दिया। 1989 में वे Indian Army का हिस्सा बने थे।
रहमान
1940 से लेकर 1970 के दशक तक बॉलिवुड फिल्मों में काम करने वाले एक्टर रहमान ने Royal इंडियन Air Force में एक पायलट के तौर पर देश की सेवा की। इसके बाद एक्टिंग में कॅरियर बनाने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
रुद्राशीष मजूमदार
फिल्म छिछोरे और जर्सी जैसी फिल्मों में नजर आने वाले रुद्राशीष ने साल 2011 में भारतीय सेना को ज्वॉइन की थी। 2018 में मेजर के रूप में रिटायरमेंट लिया और बॉलीवुड में काम शुरू किया।
अच्युत पोटदार
3 इडियट्स, दंबग 2 और लगे रहो मुन्नाभाई में अपने छोटे और यादगार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाने वाले एक्टर अच्युत पोटदार इंडियन आर्मी में एक कैप्टन के तौर पर शामिल हुए थे। 1967 में उन्होंने रिटायरमेंट ले ली। 44 साल की उम्र में पोटदार ने बॉलीवुड में कदम रखा था।
मोहम्मद अली शाह
वरिष्ठ अभिनेता Nasiruddin Shah के भतीजे मोहम्मद अली शाह भी भारतीय सेना में रहे हैं। दो साल तक वे भारत पाक सीमा पर भी तैनात रहे। बाद में बॉलीवुड में उन्होंने एजेंट विनोद, हैदर जैसे फिल्मों में एक्टिंग की।