वो वक्त चला गया जब स्टार्स के भरोसे दर्शक आते थे और फिल्में Golden Jublee मना लेतीं थी। अब स्क्रिप्ट में थोड़ी गड़बड़ी ही फिल्मों का मार्केट बरबाद करने के लिए काफी हैं। हालांकि बीच में एक ट्रेंड यह चला था कि Bollywood की फिल्में तो फेल हो रही थी लेकिन South Indian Cinema और Hollywood की फिल्में दर्शक पसंद कर रहे थे। जबकि वास्तविक स्थिति ऐसी है नहीं।
बॉलीवुड की तीन फिल्में 100 करोड़ क्लब में
Covid के दौरान पूरे विश्व का सिनेमा प्रभावित हुआ। हालात नॉर्मल होने लगे तो फिल्मों की स्थिति भी सुधरने लगी। इस साल फरवरी में सिनेमा दोबारा खुलने से लेकर अब तक हिंदी सिनेमा में सिर्फ The Kashmir Files, Bhool Bhulaiyaa 2 और Gangubai Kathiawadi तीन फिल्में ही 100 करोड़ क्लब में पहुंच पाई हैं। जबकि कई दूसरी बड़ी फिल्में इस आंकड़े के आसपास भी नहीं आ सकी। रणवीर सिंह की फिल्म 83, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म Samrat Prithviraj, अजय देवगन की Runway 34, टाइगर श्रॉफ की Heropanti 2, अक्षय कुमार की Bachchan Pandey सभी फ्लॉप ही रही।
साउथ इंडियन फिल्मों का भी हाल बुरा
Pushpa, RRR और KGF 2 के सुपरहिट होने से साउथ इंडियन फिल्मों पर हिट का ठप्पा लगने लगा। जबकि वास्तविक स्थिति इससे अलग है। ये तीनों तो हिट हुई, लेकिन साउथ की भी दर्जनों फिल्में डूबी हैं। नागा चैतन्य की फिल्म Thank You, नागार्जुन की फिल्म Officer, बड़ी फिल्म The Warrior, साई पल्लवी और राना दागुबाटी की Virata Parvam, रवि तेजा की Khiladi, प्रभास की Radhe Shyam, चिरंजीवी और रामचरण की Acharya सभी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई।
हॉलीवुड की फिल्में भी धड़ाम
माना जाता है कि Hollywood की फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि Hollywood की सभी फिल्में कमाल की होती हैं। बीते साल की फिल्म SpiderMan बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई। उसके बाद मार्वल स्टूडियोज की फिल्म Doctor Strange 2 के हिंदी डब वर्जन ने 100 करोड़ क्लब में जगह बनाई। जबकि इस फिल्म से और ज्यादा कमाई की उम्मीद थी। वहीं मार्वल की ही अगली फिल्म Thor Love and Thunder भी कमाई में चूक गई। फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री नहीं कर पाई। इससे पहले Tom Cruise की टॉप गन मेवरिक 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई। जबकि Batman और Jurasic World Dominian जैसी पॉपुलर सीरिज भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं।