क्रिकेट और राजनीति का रिश्ता तो पुराना है। क्रिकेटर और राजनेता अपने रोल के अलावा दूसरे रोल में भी दिखने प्रयास कई बार कर चुके हैं। लेकिन कोई सफल होता है तो कोई असफलता की गुमनामी में गुम हो जाता है। कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जो क्रिकेट कॅरियर के बाद राजनीति में चले आते हैं। कई इनमें सफल भी हुए हैं। तो कई राजनेता ऐसे भी हैं, जो क्रिकेट तो नहीं खेल सकते लेकिन अपनी राजनीति के साथ क्रिकेट प्रशासकों की भूमिका में दिख जाते हैं। क्रिकेट और राजनीति के रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं रवींद्र जडेजा। वैसे जडेजा सीधे राजनीति में नहीं आ रहे। बल्कि उनकी पत्नी रिवाबा ने राजनीति में इंट्री मारी है। प्लेइंग लिस्ट में उनका नाम भी आ गया है। यानि भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्हें राजकोट उत्तर सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया है।
गुजरात विधानसभा चुनाव : पुराने विधायकों के टिकट भाजपा ने काटे, ये हैं सबसे चर्चित उम्मीदवार
कई क्रिकेटर्स रहे हैं सफल
राजनीति में सफल क्रिकेटर्स की लंबी फेहरिस्त है। कीर्ति आजाद, नवजोत सिंह सिद्धू इनमें सबसे आगे दिखते हैं। दोनों कई बार सांसद रहे हैं। सिद्धू तो मंत्री भी रहे हैं। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, मो. अजहरुद्दीन, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने क्रिकेट में तो शानदार कॅरियर बनाया ही। राजनीति में भी ये हिट रहे। सचिन तेंदुलकर राज्यसभा सांसद रहे हैं तो मो. अजहरुद्दीन लोकसभा से चुने गए थे। गौतम गंभीर तो अभी भी दिल्ली से भाजपा के टिकट पर सांसद हैं। वहीं हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा में जगह बना चुके हैं।
INDvsENG : वर्ल्ड कप T20 का दूसरा सेमीफाइनल आज, वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पहली बार भिडेंगे यह दो टीम
राजनीति में फेल भी हुए हैं क्रिकेटर्स
ऐसा नहीं है कि हर क्रिकेटर राजनीति की दुनिया में सफल रहा है। कई क्रिकेटर्स क्रिकेट पिच पर तो धूम मचा चुके हैं लेकिन राजनीति के पिच पर लड़खड़ा गए। 21 वर्ष की आयु में भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बन गए नवाब मंसूर अली खान पटौदी क्रिकेट में फेल हो गए। 1971 में पटौदी स्टेट (गुरुग्राम) से उन्होंने विधानसभा का पहला चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। विनोद कांबली ने 2009 में लोक भारती पार्टी से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा। जीत नहीं मिली। मो. कैफ को कांग्रेस ने फुलपूर सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में उतारा लेकिन उन्हें भी जीत नहीं मिली। 2007 टी 20 और 2011 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का हिस्सा रहे एस. श्रीसंत ने भी भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं सके।
सिद्धू की पत्नी हैं सफल राजनेता
जिस तरह रवींद्र जडेजा की पत्नी चुनाव मैदान में उतर रही हैं, उसी तरह नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी भी राजनीति में उतर चुकी हैं। पेशे से डॉक्टर रही सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर पंजाब में विधायक और मंत्री रही हैं। वहीं रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने मैकेनिकल इंजीनयरिंग की पढ़ाई की है। लेकिन 2019 से रिवाबा राजनीति में सक्रिय हो गईं।