इंडियन क्रिकेट आज जिस मुकाम पर है, वहां तक जाने में कई खिलाड़ियों का हाथ है। योगदान सबका है लेकिन इनमें कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपना प्रदर्शन उम्दा किया बल्कि टीम को अलग पहचान दी। ऐसे खिलाड़ियों में तीन ऐसे हैं, जिन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू एक ही दिन किया था। इसमें दो ने तो एक ही मैच में डेब्यू किया, जबकि तीसरे का साल अलग है, दिन वही 20 जून है।
गांगुली-द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया
इंडियन क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में से एक Saurabh Ganguly और भारतीय बल्लेबाजी की ढ़ाल रहे Rahul Dravid ने एक साथ 20 जून 1996 को टेस्ट डेब्यू किया। वह डेब्यू टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ उसी की जमीन पर था। हालांकि भारत वह टेस्ट हार गया। लेकिन उसी सीरिज के दूसरे मैच में मिले मौके को गांगुली-द्रविड़ ने बखूबी भुनाया। द्रविड़ ने 95 रन बनाए तो गांगुली ने पहला टेस्ट शतक ठोक दिया।
15 साल बाद कोहली का आगाज
20 जून 1996 को द्रविड़-गांगुली के टेस्ट डेब्यू के ठीक 15 साल बाद 2011 में Virat Kohli ने टेस्ट डेब्यू किया। डेब्यू से अब तक कोहली 101 मुकाबले खेल चुके हैं। उनके रनों का औसत 49.95 है। टेस्ट मैचों में कुल 8043 रन कोहली ने बनाए हैं। इसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक हैं। इस शानदार रिकॉर्ड से अलग कोहली अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में सिर्फ 19 रन बना सके थे।
2008 में रिटायर हुए गांगुली
सौरव गांगुली ने अपना आखिरी टेस्ट 2008 में खेला। अपने टेस्ट कॅरियर में गांगुली के नाम 16 शतक हैं। 113 मैचों में गांगुली 7212 रन बनाए। आज गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष के पद पर काम कर रहे हैं।
द्रविड़ ने बनाए 13 हजार रन
टेस्ट टीम के परफेक्ट प्लेयर थे राहुल द्रविड़। उनका कॅरियर ग्राफ अपने समकालीन खिलाड़ियों से कहीं उपर है। द्रविड़ ने 163 टेस्ट खेले और 36 शतक बनाए। 52.63 की औसत से द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 13265 रन हैं।