जैसे जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव आ रहा है, अगले प्रधानमंत्री के नाम पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सत्ता की रेस लगातार दो बार जीतने वाली भाजपा हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। यह कोशिश सफल हुई तो पीएम नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। लेकिन भाजपा के विपक्ष में खड़े दल हर हाल में इस हैट्रिक को रोकना चाहते हैं। हालांकि 2024 के चुनाव में विपक्ष की स्ट्रेटजी अभी तक को बिखरी ही दिख रही है। इसी का नतीजा है कि एक ताजा सर्वे में वो नेता भी पिछड़ गए जो विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास में लगे हैं। बात बिहार के सीएम नीतीश कुमार की हो रही है, जो एक ताजा सर्वे में न बेहतर सीएम साबित हो पाए और न ही पीएम इन वेटिंग वाली लिस्ट के टॉप पोजीशन में जगह बना पाए।
नीतीश के मंत्री ने कुशवाहा को दिया करारा जवाब, कहा हिस्सेदार नहीं किराएदार हैं
बेहतर मुख्यमंत्रियों में टॉप पर योगी
यह ताजा सर्वे इंडिया टुडे सी-वोटर का है। सर्वे में दो बातों पर फोकस है। इसमें पहला है कि बेहतर सीएम कौन है। वैसे तो बिहार में पिछले 17 सालों में 15 साल से अधिक वक्त से सीएम नीतीश कुमार रहे हैं। आंकड़ों में बिहार की विकास दर राष्ट्रीय औसत से बेहतर ही रही है। पिछले 15 वर्षों में राज्य का बजट भी लगभग 10 गुना बढ़ गया है। लेकिन सर्वे रिपोर्ट के अनुसार नीतीश कुमार बेस्ट सीएम नहीं हैं। सर्वे के अनुसार यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ बेस्ट सीएम हैं। जबकि दूसरे पायदान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हैं। तीसरे नंबर पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन हैं। जबकि चौथे नंबर पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने जगह बनाई है। पांचवे नंबर पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा हैं।
बेस्ट सीएम के लिए जनता की पसंद
- योगी आदित्यनाथ : 39 प्रतिशत
- अरविंद केजरीवाल : 16 प्रतिशत
- ममता बनर्जी : 07 प्रतिशत
- एमके स्टालिन : 07 प्रतिशत
- नवीन पटनायक : 04 प्रतिशत
- हिमंता बिस्वा सरमा : 02 प्रतिशत
विपक्ष के बेस्ट नेता की लिस्ट में बड़ा उलटफेर
2024 के लोकसभा चुनाव के लिए खुलेतौर पर तो नहीं, लेकिन तैयारियों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि देश में पांच नेता पीएम पद पाने की रेस में दौड़ेंगे। इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तेलंगाना के सीएम केसीआर, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हो सकते हैं। लेकिन इंडिया टुडे सी-वोटर के सर्वे में इन चार में से दो नेता जनता को खास पसंद नहीं है। क्योंकि सर्वे में विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल तो जनता को पसंद आ रहे हैं लेकिन केसीआर और नीतीश कुमार टॉप विपक्ष के नेताओं की लिस्ट से बाहर हैं।
विपक्ष के नेता के तौर पर जनता की पसंद
- अरविंद केजरीवाल : 24 प्रतिशत
- ममता बनर्जी : 20 प्रतिशत
- राहुल गांधी : 13 प्रतिशत
- नवीन पटनायक : 05 प्रतिशत