बिहार में बिना चुनाव के सत्ता बदल जाने का रिकॉर्ड बन चुका है। अगस्त 2022 सत्ताबदल इस कड़ी में ताजा उदाहरण है। मुखड़ा भले नहीं बदला हो, लेकिन ‘सरकारी गाने’ की पूरी लिरिक्स बदल गई। इस नई सरकार में अनुभवी नीतीश कुमार के साथ युवा तेजस्वी यादव की एंट्री हुई। तो अब मौजूदा साल में बिहार की नई सरकार नए साल में नए ‘पंख’ लगाने को बेकरार दिख रही है। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट ने नए ‘पंख’ के खरीद की सैद्धांतिक मंजूरी तो दे दी। खरीद का जिम्मा क्रय समिति को दे दिया गया है। वैसे जेट विमान की इस नई खरीद का फायदा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ही मिल सकता है। क्योंकि सीएम नीतीश तो राज्य के बाहर होने वाली बड़ी बैठकों में तेजस्वी यादव को ही भेज रहे हैं।
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 7 एजेंडों पर लगी मुहर, शिक्षा विभाग में 1674 पदों के सृजन को मिली स्वीकृति
हेलीकॉप्टर के साथ जेट विमान लेगी बिहार सरकार
Bihar में राज्य सरकार के अभी अपना हेलीकॉप्टर और प्राइवेट जेट मौजूद है। लेकिन पुराने पड़ गए इन उड़नतस्तरियों की रिप्लेसमेंट का मन नीतीश-तेजस्वी सरकार ने बना लिया है। कैबिनेट ने नए हेलीकॉप्टर और नए प्राइवेट जेट की खरीद की मंजूरी दे दी। इस नई सरकार के अरमान और सपने आसमान से कम नहीं हैं। अचानक नए हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने की खबर ने राजनीति में खुसफुसाहट की शुरुआत कर दी है। क्योंकि एक ओर तो राज्य के उद्योग मंत्री समीर कुमार सेठ ने कह रहे हैं कि पूरा देश मिलकर बिहार को आगे नहीं बढ़ने देना चाहता। लेकिन उनके दावे से उलट बिहार सरकार हवा में उड़ने को तैयार है और वो भी अपने खरीदे हेलीकॉप्टर और जेट से।
12 सीटर विमान की होगी खरीद
नीतीश सरकार के पास जो मौजूदा हेलीकॉप्टर और जेट है, वो खराब और पुराना पड़ चुका है। छोटा है, जो जरुरतों के हिसाब से काफी नहीं है। इसलिए राज्य सरकार इन्हें रिप्लेस कर रही है। कौन सा जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीदा जाएगा, इसका निर्णय तो क्रय समिति करेगी। लेकिन विमान 10 या 12 सीटर होगा, इतना तय है। इसकी कीमत लगभग 200 करोड़ के आस पास हो सकती है। दरअसल, राज्य सरकार 12 सीटर जेट विमान इसलिए भी खरीदना चाहती है क्योंकि सरकारी कार्यक्रम के दौरान 12 सीटर जेट विमान की ही आवश्यकता होती है। खास तौर से हाई ऑफिशियल्स के किसी भी दौरे पर जाते वक्त स्टाफ की आवश्यकता के अनुसार कम से कम 10 सीटर विमान की डिमांड होती है।