राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार के पाकुड़ के रास्ते झारखंड में प्रवेश कर देवघर पहुंच गई. राहुल की यात्रा के झारखंड पहुंचने के साथ ही बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) राहुल गांधी की यात्रा और उनपर निशाना साधाना शुरु कर दिया .
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान दो दिनों के लिए मेरे लोकसभा क्षेत्र गोड्डा में हैं. मेरी जानकारी है कि शनिवार को वह बाबा वैद्यनाथ मंदिर (Baba Baijnath Temple) में बाबा का दर्शन करेंगे. मैंने सभी पुजारियों से कहा है कि वो (राहुल गांधी) उनका स्वागत करें और उन्हें उपहार दें. उन्हें बाबा की चांदी की प्रतिकृति दें और उनसे हिंदुत्व की रक्षा करने और राम मंदिर के दर्शन करने को कहें.” इसके साथ ही वे लगातार राहुल गांधी पर तंज कर रहे हैं. खाली सड़कों की तस्वीर शेयर कर भी उनपर तंज कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बाबा के मन्दिर की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के विराजमान के समय पूरे देश में मंदिर सजा. लेकिन बाबा बैद्यनाथ जी का मंदिर देवघर नहीं सजा. आज मुस्लिम तुष्टिकरण के ध्वज वाहक सांसद राहुल गांधी जी के लिए मंदिर सजाया गया है . यह है कॉंग्रेस व झारखंड सरकार
यह कोई पहला अवसर नहीं है जब बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी पर इस प्रकार का तंज कसा हो. इससे पहले भी वे उनपर तंज कसते रहे हैं. राहुल गांधी बच्चे हैं, उनकी जब से संसद में सदस्यता गई है, तब से लोकसभा सूना-सूना सा लगता है।’ 27 जुलाई 2023 को संसद के बाहर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मीडिया को ये बयान राहुल गांधी का मजाक उड़ाने के लिए दिया था. लेकिन, अब राहुल गांधी उनके संसदीय क्षेत्र झारखंड के गोड्डा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर पहुंच गए हैं. ऐसे में निशिकांत दुबे उन्हें ‘अच्छे-अच्छे’ सलाह दे रहे हैं. सलाह ही नहीं दे रहे बल्कि इसके लिए एक तौर पर ‘गाइड लाइन’ भी मीडिया के जरिए जारी कर रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निशिकांत के लिए राहुल का इम्पॉर्टेंस क्या है? वैसे, राहुल गांधी से निशिकांत दुबे की अदावत पुरानी रही है, संसद से लेकर सड़क तक उनके बयान कई बार सियासी से ज्यादा निजी रहे हैं.लेकिन, राहुल गांधी ने उनके बारे में लगभग कुछ नहीं कहा है।
अब राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर झारखंड के गोड्डा पहुंच गए हैं. गोड्डा से ही बीजेपी के टिकट पर निशिकांत दुबे जीतते रहे हैं. ये संयोग ही है कि गोड्डा में राहुल की यात्रा दो दिनों तक रहेगी. गोड्डा संसदीय क्षेत्र में ही 12 ज्योतिर्लिगों में एक बैद्यनाथ धाम भी आता है, जिसका ट्रस्टी सांसद निशिकांत दुबे भी हैं. राहुल गांधी खुद को शिवभक्त कहते हैं तो जाहिर सी बात है, वो देवघर बाबा धाम भी जाएंगे. झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार है तो यहां राहुल को रिस्पॉन्स भी ठीकठाक मिल रहा है.