RANCHI : धनबाद के न्यू टाउन हॉल में दशहरा महोत्सव में ‘रामलीला’ के मंचन के लिए Insider Live परिवार को हार्दिक बधाई। Insider Live का यह प्रयास अद्भुत है, जिसे बिहार आर्ट थिएटर के कलाकारों ने जीवंत और शानदार बना दिया, सभी को बहुत बहुत बधाई। ऐसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक विरासत उज्जवल होगी। एक बार पुन: सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। जय श्री राम!
धनबाद में Insider Live परिवार ने किया दशहरा महोत्सव में ‘रामलीला’ का आयोजन
एक बार फिर बिहार और झारखंड की साझी विरासत को कला के माध्यम से Insider Live द्वारा प्रदर्शित किया गया है। 2022 में रांची में Insider Live द्वारा बिहार आर्ट थिएटर की टीम से ‘धरती आबा’ नाटक की प्रस्तुति की गई थी। 2023 में Insider Live द्वारा ही धनबाद में बिहार आर्ट थिएटर के कलाकारों द्वारा ‘रामलीला’ का मंचन किया गया। नवरात्रि के दौरान महासप्तमी को धनबाद के न्यू टाउन हॉल में आयोजित इस भव्य नाटक में बिहार आर्ट थिएटर के कलाकारों ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।
नाटक का निर्देशन बिहार आर्ट थिएटर के महासचिव कुमार अभिषेक रंजन ने किया। इस नाटक में दर्शक भगवान राम के जन्म से लेकर रावण वध तक के संपूर्ण ‘रामायण’ को प्रदर्शित किया गया। चार घंटे में म्यूजिकल प्ले के माध्यम से हुए इस रामलीला को देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। कार्यक्रम के उद्घाटन में सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, चंद्रशेखर अग्रवाल, गणेश मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।
मुंबई और पटना के कलाकारों ने दिखाया दम
शहर के न्यू टाउन हॉल के मंच पर मुंबई और पटना के 80 कलाकार इस नाटक के माध्यम से भगवान राम और माता सीता के जीवन को चित्रित किया। नाटक में राम का चरित्र राज पटेल ने निभाया, जबकि सीता का रोल उज्ज्वला गांगुली ने निभाया। वहीं सूरज कुमार ने लक्ष्मण का कैरेक्टर प्ले किया। नाटक के अन्य प्रमुख कलाकारों में दशरथ बने सरविंद कुमार, कौशल्या बनीं अनीता कुमारी वर्मा, कैकेयी का रोल सिमरन ने किया, जबकि हनुमान का चरित्र उमेश कुमार पासवान ने निभाया। वहीं रावण का कैरेक्टर राजीव कुमार ने प्ले किया।