आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की है। हैदराबाद ने बैंगलोर को 9 विकेट से हराया है। खास बात रही कि हैदराबाद ने आठवें ओवर में ही मैच जीत लिया।
अभिषेक ने 47 रनों की खेली पारी
हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 47 रन बनाए। कप्तान ककेन विलियम्सन ने नाबाद 16 रन बनाए। बता दें बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम के तीन बड़े बल्लेबाज शुरुआत दो ओवर के अंदर आउट हो गए। कप्तान फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली और अर्जुन रावत ने विकट गंवा दिया। इस तरह बैंगलोर की पूरी टीम 17वें ओवर में ही सिर्फ 68 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें आईपीएल के इतिहास में बैंगलोर का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बैंगलोर टीम 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी। बैंगलोर को हराने के बाद हैदराबाद टीम प्वाइंट्स लेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, बैंगलोर टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है।