आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है। अब वानखेड़े स्टेडियम में इसने पंजाब किंग्स 6 विकेट से हरा दिया।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/04/kkr-win.jpg)
टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया निर्णय
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पंजाब की टीम 18.2 गेंदों पर ऑल आउट हो गई। उमेश यादव की गेंदबाजी के आगे पंजाब के खिलाड़ी ढेर हो गए। पंजाब की ओर से राजपक्षे ने सर्वाधिक 31 रन और रबाड़ा ने 25 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 137 रन पर पहुंचाया। हालांकि पंजाब के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पहले सात ओवरों में चार विकेट लिए और सिर्फ 51 रन ही दिए थे। पहले ओवर में ही कगिसो रबाडा ने कोलकाता के अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया। फिर ओडियन स्मिथ ने वेंकटेश अय्यर को विकेट लिया। इसके बाद राहुल चाहर ने मेडेन ओवर में 2 विकेट लिए।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/04/kkr-win-match.jpg)
रसेल ने 8 छक्के और 2 चौके जड़े
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली। इन्होंने 8 छक्के और 2 चौके मारे। इस तरह से केकेआर ने पंजाब को 6 विकेट से शिकस्त दे दी।
यह भी पढ़ें : New delhi: पीएम मोदी को जान से मारने की मिली धमकी, साजिश का हुआ पर्दाफाश