रविवार को आईपीएल 2024 का रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पैट कमिंस के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
केकेआर का 10 साल का सूखा
केकेआर इस सीजन खिताब की प्रबल दावेदार है। टेबल टॉपर रहने वाली इस टीम ने क्वॉलिफायर-1 में एसआरएच को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। केकेआर पिछले 10 सालों से आईपीएल ट्रॉफी से दूर है। 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार खिताब जीतने वाली टीम इस बार भी जीत का स्वाद चखना चाहेगी।
एसआरएच की धमाकेदार वापसी
पैट कमिंस की कप्तानी वाली एसआरएच ने दूसरे क्वॉलिफायर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। कमिंस पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं और उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है।
कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम के नियमित कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है। 2023 में टीम इंडिया को हराकर आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान कमिंस के हाथों में थी। इसके अलावा, पिछले साल वनडे वल्र्ड कप में भी कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को मिली लगातार जीत को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उनका “गुड लक” चल रहा है। अगर कमिंस का यह “गुड लक” फाइनल में भी जारी रहा, तो केकेआर खिताब जीतने से वंचित रह सकती है और कमिंस लगातार तीसरा खिताब जीत जाएंगे.




















