नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तीव्र सैन्य तनाव का असर अब देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर भी पड़ा है। BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि IPL 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा रहा है।
“जब देश युद्ध के हालात में हो, तब क्रिकेट शोभा नहीं देता” – BCCI
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “इस समय जब देश की सीमाओं पर हमारे जवान पाकिस्तान के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, तो क्रिकेट का आयोजन नैतिक रूप से सही नहीं लगता।” यह निर्णय पहलगाम आतंकी हमले और भारत द्वारा पीओके में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई की धमकियों और भारतीय शहरों पर हमले की नाकाम कोशिशों के बीच लिया गया।
धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद तय था फैसला
गुरुवार को पंजाब के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मैच सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था। साथ ही जम्मू, पठानकोट और अमृतसर में हवाई हमले की चेतावनियों ने आयोजन की जटिलता और बढ़ा दी थी।
विदेशी खिलाड़ियों की चिंता बनी अहम वजह
IPL 2025 में भाग ले रहे कई विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़ने की योजना बना रहे थे, जिससे BCCI पर लीग को रोकने का दबाव और बढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्डों ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर चिंता जताई थी।
अब तक खेले गए थे 58 मुकाबले
22 मार्च से शुरू हुए IPL 2025 में अब तक 58 मुकाबले पूरे हो चुके थे, जबकि 12 लीग मैच और प्लेऑफ सहित कुल 16 मुकाबले शेष थे। 10 टीमों की भागीदारी वाले इस सीजन का फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डंस में प्रस्तावित था।
अब आगे क्या?
- क्या IPL 2025 फिर से शुरू होगा?
- क्या बाकी के मुकाबले विदेश में कराए जाएंगे?
- क्या टूर्नामेंट को रद्द घोषित कर दिया जाएगा?
इन सभी सवालों पर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। BCCI ने संकेत दिए हैं कि हालात सामान्य होने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।