क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म! IPL 2025 के महायुद्ध की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। IPL के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है और टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार ने भोजपुर को 406.56 करोड़ रुपये की 307 योजनाओं की दी सौगात
दूसरा महामुकाबला – 23 मार्च को क्रिकेट की दो सबसे बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगी। यह ‘एल क्लासिको’ मुकाबला चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में रात 7:30 बजे खेला जाएगा।
इस बार रोमांच डबल, 74 मुकाबलों का होगा धमाका!
IPL 2025 इस बार और भी बड़ा होने वाला है।
- 65 दिन का टूर्नामेंट, जिसमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
- लीग स्टेज के 70 मुकाबले 18 मई तक खत्म हो जाएंगे।
- इस दौरान 12 डबल हेडर होंगे यानी 12 दिन ऐसे होंगे जब 2 मुकाबले एक ही दिन खेले जाएंगे।
- प्लेऑफ और फाइनल के लिए दो शहर चुने गए हैं – कोलकाता और हैदराबाद।
प्लेऑफ मुकाबलों की मेजबानी कोलकाता और हैदराबाद के पास
IPL में हमेशा से एक परंपरा रही है कि टूर्नामेंट का पहला और आखिरी मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन टीम के होम ग्राउंड पर खेला जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में ही फाइनल मुकाबला होगा।
प्लेऑफ शेड्यूल:
- 20 मई: क्वालिफायर-1 (हैदराबाद – राजीव गांधी स्टेडियम)
- 21 मई: एलिमिनेटर (हैदराबाद – राजीव गांधी स्टेडियम)
- 23 मई: क्वालिफायर-2 (कोलकाता – ईडन गार्डन्स)
- 25 मई: IPL 2025 का फाइनल! (कोलकाता – ईडन गार्डन्स)
पिछले साल के फाइनल का बदला ले पाएगी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)?
2024 में खेले गए फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर अपना तीसरा खिताब जीता था। इस बार SRH अपने होम ग्राउंड पर प्लेऑफ मैच खेलकर वापसी करना चाहेगी।