बिहार सरकार ने प्रशासनिक क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व डीजीपी और बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक-सह-प्रबंध निदेशक आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
आलोक राज अपने मौजूदा दायित्वों के साथ-साथ बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना के अतिरिक्त प्रभार का भी निर्वहन करेंगे। इस बदलाव के साथ, मो. सोहैल, जो वर्तमान में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव और BSSC अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है।