बिहार पुलिस विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां बिहार सरकार ने रविवार को बिहार सरकार के गृह विभाग से जारी लेटर में बिहार कैडर 1998 बैच के चर्चित आईपीएस अमित लोढा को प्रमोशन दिया गया है। गृह विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, बिहार के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा को अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गयी है।
क्या बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार.. पदयात्रा के बाद करेंगे खुलासा
रविवार को गृह विभाग के अवर सचिव एमएस रिजवानी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। विभाग के अनुसार, आईपीएस अमित लोढ़ा को उनके कनीय पदाधिकारी रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में प्रोन्नति प्रदान की गयी है। रत्न संजय भी 1998 बैच के ही आईपीएस हैं। लोढ़ा को यह प्रोन्नति कनीय की तिथि से वैचारिक रूप से तथा प्रोन्नति के कोटि में पदस्थापन के फलस्वरूप पदभार ग्रहण करने की तिथि से वास्तविक रूप से देय होगी।