बिहार में एक और आईपीएस अफसर का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। बिहार की तेजतर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। काम्या मिश्रा ने पिछले साल अपना इस्तीफा दिया था। जिसे अब राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि काम्या मिश्रा ने पारिवारिक वजहों से आईपीएस की नौकरी छोड़ने का फैसला लिया है।
काम्या मिश्रा ने बीते साल अगस्त महीने में आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देने का फैसला किया था। जिसके बाद उनके इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी गई थी। अब राष्ट्रपति ने काम्या मिश्रा के इस्तीफे पर अपनी रजामंदी दे दी है। इससे पहले बिहार पुलिस के सुपर कॉप शिपदीप लांडे ने आईजी के पद से इस्तीफा दे दिया था।
बता दें, काम्या मिश्रा के आईपीएस बनने की कहानी काफी इंस्पायरिंग है। ओडिशा की रहने वाली काम्या बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रही हैं। 12वीं की परीक्षा 98 फीसदी अंक से पास की। इसके बाद उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की भी क्रैक कर ली। जब उनके कंधे पर आईपीएस का सितारा सजा, तो उनकी उम्र महज 22 साल थी।
आईपीएस काम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने ग्रेजुएशन में ही तय कर लिया था कि उन्हें सिविल सेवा परीक्षा पास करके अधिकारी बनना है। इसलिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी ग्रेजुएशन के दौरान ही शुरू कर दी थी। उन्होंने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 172वीं रैंक हासिल की थी और इंडियन पुलिस सर्विस में उनका चयन हुआ था।