बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के दो अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राजीव रंजन (2012 बैच) और विशाल शर्मा (2013 बैच) को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
अब तक समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, बिहार, पटना के पद पर तैनात रहे राजीव रंजन को पुलिस अधीक्षक (विधि-व्यवस्था), बिहार, पटना के पद पर नियुक्त किया गया है। वे अतिरिक्त प्रभार में सहायक राज्य अभियोजन पदाधिकारी के रूप में भी कार्यरत थे।
इसी प्रकार, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण), बिहार, पटना के पद पर कार्यरत विशाल शर्मा को अपर निदेशक-सह-सहायक राज्य अभियोजन पदाधिकारी, बिहार, पटना बनाया गया है।
