भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) पर स्थित रक्सौल के मैत्री पुल के पास एक इराकी नागरिक को भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करते हुए पकड़ा गया है। इस कार्रवाई को सीमा सुरक्षा बल (SSB) की 47वीं बटालियन ने अंजाम दिया है। आरोपी के पास भारत में प्रवेश से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला, जिसके बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बारा फौजी हमीद अल बयाती, उम्र 47 वर्ष, निवासी अल-दौरा, बगदाद (इराक) के रूप में की गई है। पूछताछ में सामने आया कि वह इराक से सऊदी अरब गया था और वहां से नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट के माध्यम से नेपाल पहुँचा। इसके बाद उसने रक्सौल बॉर्डर के जरिए भारत में प्रवेश की कोशिश की। SSB ने आरोपी को रक्सौल के मैत्री पुल के पास संदिग्ध गतिविधियों के दौरान हिरासत में लिया और इमिग्रेशन विभाग के समक्ष प्रस्तुत किया। दस्तावेजों की जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी के पास कोई भी भारतीय वीज़ा या प्रवेश पत्र नहीं है।

इसके बाद SSB ने हरैया थाना में मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे मोतिहारी सेंट्रल जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। रक्सौल सीमा से विदेशी नागरिकों की घुसपैठ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। हालिया महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां विदेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश की कोशिश करते पकड़े गए हैं।
सम्राट चौधरी का विपक्ष पर हमला.. कोई विकास खोजता है तो उनको पटना एयरपोर्ट और मरीन ड्राइव दिखाइए
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां यह जांचने में जुटी हैं कि बारा फौजी की भारत में घुसपैठ की मंशा क्या थी, और क्या इसके पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क या आपराधिक उद्देश्य तो नहीं था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए IB व अन्य एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है।