बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का छाप छोड़ने वाले इरफान खान की आज पुण्यतिथि है। न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूटर के कारण 29 अप्रैल को उनका निधन हो गया था।
इरफान के आखिरी शब्द
इरफान खान को अपनी बीमारी का पता था। वह जानते थे कि वह चंद दिनों के लिए ही हैं। इरफान ने कहा था-मैं मरने वाला हूं। अपने बेटे से यह बात कहकर वो मुस्कुराए और सो गए। अपने पिता के यह आखिरी शब्द याद कर बाबिल आज भी बेहद दुखी हो जाते हैं। बाबिल कहते हैं कि वो सिर्फ मेरे पिता नहीं थे, बल्कि मेरे बेस्ट फ्रेंड भी थे।
इरफान खान टॉप-10 डायलॉग
- गलतियां भी रिश्तों की तरह होती है, करनी नहीं पड़तीं, हो जाती हैं।
- आदमी जितना बड़ा होता है, उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है।
- ये शहर जितना हमें देता है, बदले में उससे कहीं ज्यादा हमसे ले लेता है।
4.डेथ और शिट, ये दो चीजें किसी को कहीं भी, कभी भी आ सकती हैं।
- मुझे लगता है, हम अक्सर वो चीजें भूल जाते हैं, जिन्हें हमें याद दिलाने वाला कोई नहीं होता।
- भूख हमारे बारे में वो सारी चीजें बदल देती है, जो हम समझते हैं कि हम अपने बारे में जानते हैं।
7.बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में।
8.रिश्तों में भरोसा और मोबाइल पर नेटवर्क ना हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं।
9.बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी बहुत खतरनाक होता है।
10.तुमको हम याद रखेंगे गुरु।