ISIS Module Busted: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बार फिर आतंकी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है। झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में रांची के इस्लामनगर इलाके से आईएसआईएस से जुड़ा संदिग्ध आतंकी अजहर दानिश गिरफ्तार किया गया है। दानिश पर पहले से ही दिल्ली में मामला दर्ज था, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही थीं। गिरफ्तार आतंकी से गहन पूछताछ की जा रही है और उससे जुड़े नेटवर्क की तहकीकात जारी है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की समन्वित कार्रवाई देशभर में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल को खत्म करने की दिशा में बढ़ रही है। इसी सिलसिले में दिल्ली से मुंबई निवासी आतंकी आफताब की गिरफ्तारी भी हुई है। यह खुलासा किया गया है कि दोनों आतंकियों के बीच लगातार संपर्क था और वे देश में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग का बड़ा फैसला.. बिहार में SIR के दौरान होगी सख्त निगरानी
इस पूरे अभियान में अब तक आठ से ज्यादा संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया जा चुका है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि इस मॉड्यूल का नेटवर्क न केवल दिल्ली और झारखंड में सक्रिय था, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी इसकी जड़ें फैली हुई हैं।
















