[Insider Live]: भारतीय अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार की सुबह 5.59 बजे पहला रडार इमैजनिंग सैटेलाइन लांच किया। यह आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया गया। इसमें दो छोटे-छोटे उपग्रह भी साथ गए हैं। इसके माध्यम से धरन के पर्यवेक्षण उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा गया है। यह उपग्रह धरती की सटीक तस्वीर भेजा करेगा।
सभी मौसम में हाई क्वालिटी की तस्वीर देगा
रडार इमेजिंग सैटेलाइन सभी मौसम में हाई क्वालिटी की तस्वीरें देगा। यह कृषि, वानिकी, पौधरोपण, मिट्टी की नमी, जल विज्ञान और बाढ़ मानचित्रण से जुड़ी तस्वीर उपलब्ध कराएगा। सैटेलाइन अपने साथ इंसपायरसैट एक भी ले गया है। बता दें इस परीक्षण में एनटीयू, सिंगापुर, एनसीयू और ताइवान का भी योगदान रहा है। इस सैटेलाइन का उद्देश्य आयन मंडल के गति विज्ञान और सूर्य की कोरोनल ऊष्मीय प्रक्रियाओं की समझ सुधारना है। दूसरा सैटेलाइन आईएनएस-2 टीडी है।
यह भी पढ़ें: तेजप्रताप के आवास पर हमला, पथराव कर जबरन घुसने की कोशिश