बिहार की राजनीति इन दिनों पोस्टर पॉलिटिक्स के रंग में डूबी है और केंद्र में है — वक्फ बिल। इस विवाद ने सत्ता पक्ष जेडीयू-आरजेडी के बीच गहरी खाई तो खोदी ही है, साथ ही विपक्षी दलों को भी एक नई आग में घी डालने का मौका दे दिया है।
पटना की सड़कों पर एक के बाद एक पोस्टर लगाए जा रहे हैं, और इनमें जुबानी हमले इतने तीखे हैं कि राजनीतिक मर्यादा तक सवालों के घेरे में है। लेकिन इस बार का हमला सीधा नीतीश कुमार की छवि पर है, और शब्दों में है व्यंग्य, कटाक्ष और चुनावी चुनौती।
‘इतना तो झुमका भी नहीं गिरा…’
आरजेडी समर्थक पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली द्वारा लगाए गए पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि “इतना तो झुमका नहीं गिरा था बरेली के बाजार में, जितना चाचा गिर गए। ओ चाचा… अब और कितना गिरोगे? इस बार 5वीं नंबर की पार्टी बनने के लिए तैयार रहिए।”
बीजेपी का पलटवार भी तीखा

आरजेडी के पोस्टर के जवाब में बीजेपी ने भी लालू प्रसाद यादव को ‘गिरगिट’ बताने वाला पोस्टर जारी किया है। वक्फ बिल के समर्थन को ‘तुष्टिकरण की पराकाष्ठा’ करार देते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि “नीतीश और लालू दोनों का असली चेहरा जनता अब पहचान चुकी है।”