मुम्बई: बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ का जलवा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने तीन दिन में ही बीते एक दशक के कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। सनी देओल की इस फिल्म ने सिर्फ दो फिल्मों को छोड़कर उनके पूरे करियर की बाकी फिल्मों से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म की ओपनिंग शानदार रही—पहले दिन की कमाई 9.62 करोड़ और दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये रही। हालांकि शुक्रवार को मामूली गिरावट आई, लेकिन वो गिरावट मानो तूफान से पहले की खामोशी थी।
तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने अब तक के सभी आंकड़े पीछे छोड़ दिए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 10:35 बजे तक ही फिल्म ने 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इस तरह कुल कलेक्शन अब 26.62 करोड़ रुपये पहुंच गया है। ये आंकड़े शुरुआती हैं, दिन खत्म होने पर इसमें और उछाल आ सकता है। छुट्टियों का बोनस: बैसाखी से अंबेडकर जयंती तक चलेगा ‘जाट’ का जलवा
शनिवार से शुरू हुआ बैसाखी वीकेंड और सोमवार की अंबेडकर जयंती की छुट्टी फिल्म के कलेक्शन को और ऊपर ले जा सकती है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी संकेत दिए हैं कि फिल्म का प्रदर्शन तीसरे से पांचवें दिन तक लगातार बेहतर रहेगा। सनी देओल की इन फिल्मों को पछाड़ा ‘जाट’ ने फिल्म ने ‘गदर 2’ (525.45 करोड़) और ‘घायल वन्स अगेन’ (35.7 करोड़) को छोड़कर सनी देओल की लगभग 10 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
इनमें शामिल हैं:
I Love NY (1.54 करोड़)
चुप (9.75 करोड़)
पोस्टर बॉयज (12.73 करोड़)
भारी बजट, दमदार स्टारकास्ट
‘जाट’ को 100 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और इसे मैथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है—जो ‘पुष्पा 2’ जैसी मेगा फिल्में बना चुके हैं।
स्टार कास्ट में हैं:
सनी देओल
रणदीप हुड्डा
रेजिना कैसेंड्रा
विनीत कुमार सिंह
राम्या कृष्णन
जगपति बाबू